Create your own privacy policy generator(Script) for site and easily get Adsense Approval.
अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो आपने अपने blog और site के लिए Privacy policy page को generate करना बेहद जरुरी है. स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल के साथ, अगर आपको भी Privacy policy page generate करना है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा.अगर आपको किसी भी प्रकार का संदेह है तो आप मुझे नीचे Comment के माध्यम से बता सकते हैं।
दोस्तों मैंने आपको blogger पर अपना blog कैसे बनाते है वो पहले ही बता दिया था. अगर आपने अभी तक वो articles नहीं पढ़े है तो आपको निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करना है और आप उन सब आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़े और अपना blog और site को create कर सकते है .
Read this : ब्लॉग को कैसे शुरू करना है(how to start a blog in 2021) in Hindi
दोस्तों मैं अब आपको बताऊंगा की blog Privacy Policy कैसे generate करे. अगर आपको अभी तक कुछ भी समझ में नहीं आया है तो आप मुझे निचे दिए गए comment box में माध्यम से बता सकते है. अगर आप comment में आप अपनी problem को बताएंगे तो आपकी problem का 100% solution मिलेगा।
Privacy Policy page कैसे बनाएं.
मैं शुरू करता हूं, मैं आपको बताता हूं कि Privacy Policy page कैसे Create करें, create करने से पहले आपको इन ३ चीजों को ढूंढना होगा जिसके माध्यम से आप अपने site के लिए free privacy policy generator कर सकते है आपको वो ३ चीज़ो के नाम निचे दिए है.
- Site Title.
- Site Description.
- Keywords.
आपको अपनी साइट पर यह 3 important pages को generate करना है सबसे पहला आपके Home page, दूसरा आपके साइट पर Contact page, तीसरा page आपके site पर Privacy policy का होना जरुरी है इसके बिना आपकी website complete नहीं होगी. अब privacy policy generate site लिंक आपको निचे दिया गया है.
वेबसाइट खोलने के बाद आपको जो ऊपर ३ चीजों के बारे में बोला था उन्हें डालना है. और अपनी स्क्रीन पर कुछ इस तरह साइट का look देखने को मिलेगा.
अब आपको विस्तार से बताया जाएंगे कि आगे का प्रोसेस को कैसे कम्पलीट करना है.
- सबसे पहले अपनी Company नाम, फिर आपको site यानि की अपने ब्लॉग का नाम, उसके बाद अपनी वेबसाइट का URL कॉपी पेस्ट करें, फिर आपको Next पर क्लिक करना है.
- आपके एक और नए स्क्रीन आएँगी, अब आपको Cookies के लिए पूछा जाएंगे आप YES कर दे, दूसरे option में google adsense का पूछा जाएगा YES कर दे, तीसरे में third party ads में NO करदे.
- आपके एक और नए स्क्रीन आएँगी, पहला ऑप्शन में Country select करनी है, दूसरे option में State select करना है, तीसरे में अपनी Business Email को डालना है.generate my privacy policy पर क्लिक करना है.
- Privacy policy generate हो गयी है आपको २ option मिलेंगे, पहला की URL को direct site पर दाल ले. दूसरा की निचे text को copy paste करले.
Blog पर page कैसे Create करे.
मैं आपको blog पर page कैसे क्रिएट करना है विस्तार से बताऊंगा.
- सबसे पहले blogger.com को पर करके signin कर लेना है.
- dashboard खुलने के बाद आपको 5 ऑप्शन Pages का मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
- खुलने के बाद आपको New Page पर click करना है और page title डालना है.
- फिर आपको जो Text Privacy policy फाइल को वह पर पेस्ट करनी है.
Related Keywords
Free privacy policy generator online privacy policy generator best privacy policy generator free privacy policy generator for appsfirebase privacy policy generator wordpress privacy policy generator free privacy policy generator cookie policy generatorpolicy generator gdpr privacy policy generator
Social Plugin