You're Eligible for monetisation on Instagram - Crush tech

Instagram earning, how to make money on instagram, how to earn money from instagram.

स्वागत है आपका फिर से Crush tech मे, आज इस आर्टिक्ल से आपको एक शानदार Trick बताओंगा जिस आप Instagram से अनलिमिटेड earning कर सकते है. जी हा आपने सही सुना की How to earn money from instagram. इसके लिए आपको इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा. 


Monetisation thumbnail


आपने instagram से earning के बारे मे जरूर सुना होगा पर वो सब आपको fraud और fake tricks होती है वो आपको कुछ fake credit show करके आपसे ही पैसे लेती है. या फिर आपको कुछ affiliate जैसे Fake tricks को बताते है.affiliate मे आपको एक कोई भी company का product देते है और आपको उस product को sell यानि की बेचना होता है अगर आप उस product को sell कर देते है तो आपको कुछ fix amount commission मिलता है.

आज के इस आर्टिक्ल मे crush tech आपको Instagram से earning मतलब की instagram आपको पैसे देंगा. अगर आप google करते है तो आपको कही सारे result देखने को मिलेंगे जैसे की how to earn from instagram,how to get paid on instagram आदि जैसे पर कोई आपको यह trick नहीं बताएंगा. सबसे पहले आपको instagram के बारे मे बता दू .


Instagram क्या है - Instagram kya hai.

Instagram एक social media platform है जहा लोग अपने views, Expression आदि जैसे भावनाओ को प्रकट करते है. साथ ही इसमे आप अपने friends से भी connect रह सकते है. Instagram एक free social media app है आप यहा पर एक account create करके आप भी अपने friends को कोई भी video,pictures आदि को एक दूसरे के साथ share कर सकते है.

Instagram के हर महीने नए नए features आते है और उन features से instagram और भी ज्यादा फायदेमंद हो गया है जैसे की आपको यहा पर Audio call के साथ आपको अब video call का भी option मिलता है.

पर instagram ने अपने user के लिए एक best opportunity भी दे रहा है जहा पर instagram user भी Easily earn कर सके और Instagram पर कही सारे ऐसे users है जिनहे पैसो की जरूरत है और वो earning के चकर मे आकार किसी Fraud या fake लोगो को अपना पैसा दे देते है.


Instagram account कैसे create करे.

Instagram पर account create करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram App को अपने mobile मे Download/install करना होगा. फिर आपको नीचे दिये गए Steps.

Step 1. Open Instagram app.

Step 2. Open होने के बाद आपको नीचे Sign up का option मिलेंगा.

Step 3. Sign up page open होने के बाद कुछ ऐसा interface आएंगा.

Instagram Username

Step 4. आप यहा पर आपके according कोई भी Username enter कर सकते है.जैसे मैंने किया है.

Instagram username Idea

Step 4. अब आपको Password create करना है. password set करने से पहले आपको बता दो की आप password मे 1 Capital letter, 1 Special character, 1 Small letter, 1 Number.


You're Eligible for monetisation on Instagram - Crush tech

Step 5. अब आपको Email और मोबाइल के साथ अपना अकाउंट verify करना है.


आपका instagram account बन गया है 

How to check account is ready for monetization or not.

आपके instagram अकाउंट को monetization के लिए तैयार करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहली बात की 
  • आपका account कम से कम 6 month पुराना होना चाहिए,
  • आपके अकाउंट मे कम से कम 10 post होनी चाहिए,  
  • आपके Instagram अकाउंट पर कम से कम 10 account daily visit करने चाहिए,  
  • आपका अकाउंट किसी भी Brand, Product और किसी organisation से related होना चाहिए.
अब आपको यह process को फॉलो करना है

Step 1. आपको Instagram app को खुलना है और setting को open करना है.


Eligible for monetisation on Instagram

Step 2. Setting खुलने के बाद आपको Business वाला option open करना है.


Step 3. Business option open होने के बाद आपको monetization status option मिलेंगा.


Step 4. Monetization status option खुलने के बाद आपको Monetization status show होगा अगर आपके screen पर 'You're eligible for monetisation'.


Thank You