Passage Indexing क्या है - What is a passage indexing feature in Hindi.

 passage indexing, google passage ranking, google passage indexing, google passage ranking update.


passage indexing thumbnail


नमस्कार दोस्तो
, स्वागत है आपका Crush tech ब्लॉग मे, आज आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से यह बताया जाएंगा की Passage indexing क्या है?, कहा इस्तेमाल किया जाता है?, 

साथ ही जानेंगे की इस passage indexing मे featuresहोने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है.

Google अपने SERP को  बेहतर करने के लिए हर कोशिश करता है इस लिए Google दिन प्रतिदिन एक algorithm को launch करते जा रहा है. 

इस लिए आपको Google पर हर बात का एकदम सही जवाब मिलता है. Google पर आप कुछ भी सर्च करले आपको कुछ कुछ result जरूर मिलेंगा. आइये अब जानते है की Passage indexing होता क्या है.

 

Passage indexing क्या है.

आपकी बता दो की नीचे दी गयी Picture को ही passage indexing कहते है.



जैसे की मैंने google पर सर्च किया Communication और सबसे उपर एक paragraph आ गाय है और साथ ही उस वैबसाइट का नाम भी आ गया है.

In Simple Words : पैसेज इंडेक्सिंग एक नई तकनीक है जो उपयोगकर्ताओं की खोज क्वेरी के आधार पर खोज परिणामों पर पुष्टि के भीतर विभिन्न परिणामों को रैंक करने के लिए Google एल्गोरिदम का उपयोग करती है।

 

Passage indexing होता क्या है - What Is Passage Indexing.


Google seo की बात करे तो हर कोई चाहता है की उसकी site google पर Rank करे. 

साथ ही Google अपने आपको बेहतर करने के लिए कुछ नए नए Algorithms को लाते रहते है. ऐसे ही लाखो लोगो को पता ही नहीं है की WHAT IS PASSAGE INDEXING?. 

आपको बता दु की PASSAGE INDEXING को हम लोग PARAGRAPH INDEXING के नाम से जानते है.

In English Meaning : Passage indexing is a new technology that uses Google algorithms to rank various results within confirmations on search results based on users' search queries.

Crush Tech आपको बताना चाहता है Google search Event मे इस passage indexing को लॉंच किया गया था.

इस अनोखे features की मदद से Google अब आपके अनोखे और खास Paragraph को भी Index करेंगा क्योकि Creators कही ज्यादा मेहनत से अपना Content और article को पोस्ट करते है. 

इस लिए Google ने इस amazing features यानि Passage Index को लॉंच किया है जिस से किसी भी content creator की मेहनत खराब ना हो. और इस paragraph को feature snippet मे भी show करेंगा.

 

Passage Indexing के Features


जैसा की आपको पता है की Google अपने Seo को बेहतर करने के लिए कुछ कुछ नए Updates लॉंच करता है जिस से की गूगल Content Creator अपने साइट को बेहतर तरीके से rank करवा सके.

 

 आपको मैंने ऊपर बताया की गूगल updates को लॉंच करता रेहता है और आपको यह बताया की What is passage indexing?.

लेकिन अब इस feature के आने के बाद आपके द्वारा  लिखे  गए पूरे आर्टिक्ल मे से एक अखोने और खास paragraph को index करके भी SERP (Search Engine Page Result) मे दिखाता है.

 

Passage indexing करने के लिए आर्टिक्ल कैसे लिखे?

 

Google ने अपने special feature यानि Passage indexing को लॉंच कर चुका है. इस लिए google अपने इस feature पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. 

यदि आप Content Creator (Blogger) तो कैसे अपने Content और article को लिखे  जिस से Google अपने Passage Indexing मे आपका आर्टिक्ल शो करना लगे.

 

Passage indexing काम कैसे करता है ?

 

आपको बता दु की google के crawler bots आपके आर्टिक्ल को कॉल करते समर किसी भी खास और अनोखे Paragraph को देख कर Google SERP(Google Search Result Page) मे दिखा सकेगे.

यदि आपको भी अपना unique article को SERP मे देखना चाहते है तो आपको नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखना है.

 

1. Article लिखे समय आपको हर paragraph को छोटे छोटे Para ल इस्तेमाल करना है यानि आपको 45 से 55 सबद का हो

2. जीतने भी paragraph मे जिसमे आपने HOW TO और WHAT IS का इस्तेमाल किया है तो आपको इन्हे Bullet point style लगाने है

3. आपको मैन Keyword को हमेशा BOLD,Italic,Underline मे ही लिखना है

4. आर्टिक्ल को SEO friendly बनाने के लिए आपको आर्टिक्ल की Grammar पर ज्यादा ध्यान देना है.


Thank You

Related Article

passage indexing

google passage ranking

google passage indexing

google passage ranking update