अपना E-sign कैसे बनाए| क्या होता है e sign| जानिए ई-sign के बारे मे.

अपना e signकैसे बनाए| क्या होता है e sign| जानिए ई-sign के बारे मे.

 




e tendor

E-sign के बारे यदि आप नहीं जानते है, e sign बनाते कैसे है, ई-sign इस्तेमाल करे.


Digital Signature specially आप किसी भी  e Tendor, Agreement ओर contract के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

आपके e signature किसी approval की तरह काम करता है यदि आप आपका E-sign किसी भी Contract,Agreement ओर e tendor, tendor dongle पर होता है तो वो contract आपका है. 

यदि आप भी एक businessman, Entrepreneur, Business Tycoon है, तो आपके पास अपने E-sign होने ही चाहिए. सबसे पहले आपको बता दो की ई-sign आजकल की लाइफ को आसान कर देने वाली वस्तु है.

ई-sign क्या है.


E-sign एक digital Signature है. E-sign का पूरा नाम Electronic Signature है. e signature आपकी एक तरह की Business के लिए ID है जिस से आपको अपने ई-sign पर Registered कर रखा है. ई-साइन से कही भी आप electronic signature कर सकते है जिस से आपका Approval समझा जा सकता है. 

e signature कैसे बनाए.


e signature ई signature बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, सबसे पहले आपके पास यह सारे Document होने ही चाहिए.यदि आप इंडिया से बाहर कोई दूसरी country से है तो आपके लिए यह Process नहीं है
  1. Aadhar Card.
  2. PAN card.
  3. GST Number with GST Sheet.
  4. Passport Size Picture.
यह सारे document है तो आप ई signature के लिए eligible है.

E-sign का बनाने का process क्या है.


ई-signature के लिए आपको यह सारे बड़े ही ध्यान से follow करने है 

Step 1. वैसे तो कही सारी websites है ई-sign के लिए , Crush tech आपको E-mudhra Suggest करेंगा.   
  • Panta-Sign
  • E-mudhra 
Step 2. Go to your browser and search E-mudhra.

e tendor, e mudhra

Step 3. website के open होने के बाद कुछ ऐसा Look होगा.

e tendor, e mudhra

Step 4. यदि आप Individual या Organisation है वो आपको Choose/Select करना है. 
  • Individual का मतलब है की आपके पर्सनल के लिए चाहिए.
  • Organisation का मतलब है की आपको आपकी Firm/Business के लिए चाहिए .


e tendor, e mudhra

Step 5. Choose/select करने के बाद आपको Buy certificate पर क्लिक करना है.

Step 6. अब आपको Sign-up करने के लिए आपको Name और Number डालना है.


Step 7.  आपके Number पर OTP आएंगा Verification के लिए.

Step 8. अब आपको सारे Document attach करने होंगे.

Step 9. अब आपको Live Verification करना होगा जिसमे आपको Live Video Call होगा जिसमे आपको अपने Document show करने है और साथ ही अपनी identification देनी है.

Step 10. आपका E-sign process Complete होता है और आपका E-sign 30 minute बाद आप उसे Download कर इस्तेमाल कर सकते है.