Politician Website kaise banaye, Use karte hai politician website in Hindi

How to make a politician website| Create Your own Politician Website in hindi.





क्या आप भी अपनी खुद की राजनीतिक या धर्मार्थ वेबसाइट बनाना चाहते हैं, या आप कहीं अध्यक्ष हैं या अपने कॉलेज में अध्यक्ष के लिए दौड़ रहे हैं?

    Politician website क्या है?

    Politician का हिंदी में समझा जाए तो Politician का अर्थ है "राजनीती". राजनीती में आपको कही सारे कार्य करने होते है जहा पे आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती है.उसके लिए उसे Political work के लिए एक अलग वेबसाइट(Website) बनानी होगी, क्योंकि उस वेबसाइट(Website) में वे सभी Features हैं जो आपके Political Life में आपकी मदद(Help) करती हैं।

    Politician website क्या विशेषताएं हैं?

    1. आप digital advertising करवा सकते हैं.
    2. आपका bio-data वहां पूर्ण रूप(Completely) से प्रस्तुत(presented) किया जा सकता है.
    3. आपका Supporters या Voluntary Bio-data भी Attach/Show किया जा सकता है.
    4. आप यह भी दिखा सकते हैं कि आपका Previous Record Track कैसा है.
    5. आपने कौन सी योजना(scheme) शुरू की है?

    Politician website का क्या Benefits है?

    Politician website के सही सारे Benefit है और इस से आपको कही तरह Free Facility भी मिलती है
    1. Publicity.
    2. Become more famous in less time.
    3. free advertising.
    4. Social Media पर आपकी छवि(Image/Goodwill) बढ़ सकती है 

    Politician website कैसे बनाये?

    सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपको PoliEngine Website Tool के जरिए Politician website Generate/Create करनी होगी, सबसे पहले आपको बिल्कुल Free Trail Package मिलेगा जिससे आप सभी Features का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    वेबसाइट को बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है.

    Step 1. ब्राउज़र(Browser) मे जाये और सर्च करे PoliEngine.
    Step 2. सबसे पहली वाली वैबसाइट को ही सिलैक्ट करना है.
    Step 3. आपको कुछ ऐसा Interface दिखेंगा.


    Step 4. आपको try it free पे क्लिक करना है.


    Step 5. आपको आपकी किसी भी Email से registered करना है.


    Step 6. Registration के बाद आपको 2 option दिखेंगे. (Website / Page).


    Step 7. आपको WEBSITE पे ही रहने देना है और  Theme select करनी है.
    Step 8. अब आपको website title देना है और submit करना है.


    Step 9. आपकी website create हो गयी है, अब आपको अपने हिसाब से Editing करनी है.


    Step 10. आपको Tutorial विडियो भी मिलेंगा की कैसे क्या करते है.


    Step 11. आपको अपना Name,logo,Description,Title और भी बहुत कुछ changes कर सकते है.


    Step 12. आपको आपके अनुसार Page title भी बदल सकते है.



    Step 13. आप अपनी website को 3 preview मे देख सकते है:- Mobile preview,Tablet preview,desktop preview or आप custom code और SEO Pages भी add कर सकते है.


    Step 14. Website को save करले और share करे किसी को भी. 


    यह सभी वेबसाइट आप बना सकते है.

    1. Politician Website.
    2. High-school president.
    3. School Principal. 
    4. Candidate.
    5. Judge of court.
    6. School Board.
    Thank You.