How to Buy Bitcoin In India Hindi

आपको Bitcoin के बारे मे कुछ नहीं पता और आपको Bitcoin मे ही Investment करना है। Bitcoin मे Investment करने के लिए आपको कुछ Terms and Condition को follow करना होगा.





Bitcoins मे Invest करना थोड़ा Risk है पर कहते है ना की  "High Risk High Profit". वही यहा bitcoin मे है.
Bitcoin भी एक Trading app की तरह है, जहा पर आप लेनदेन आसानी से कर सकते है. 

Bitcoin एक मात्र ऐसा Digital platform बन गया है जहा हर कोई आना चाहता है, अभी Present time मे "1 Bitcoin" की value 36,02,635 है यह आगे जाकर और भी बढ़ सकती है.

आपको minimum Investment 3,000 से शुरुआत कर सकते है, इस मे कोई ऐसी guidelines नहीं है Bitcoins मे कोई भी invest कर सकता है चाहे वो Student, Business, Employee, Worker Etc.


    Bitcoin क्या है?:Explained



    Bitcoin एक मात्र ऐसी cryptocurrency है जो की पूरे विश्व मे है, Bitcoin एक ऐसा market है जो की High-Investment के साथ High-profit भी generate करता है। Bitcoin से आप दूसरे मार्केट से अधिक profit कमा सकते है. Bitcoin भी एक share Market की तरह ही digital mode पर किया जाता है.

    भारत में Bitcoin कैसे खरीदें?: Process.






    आप भी Invest करना चाहते है, आप किसी भी एक Application को download करले और फ्री मे निवेश करे.

    नीचे Picture मे दिये गए जीतने भी Apps है वह सब cryptocurrency के लिए, आप इन्हे Download और google Play store से Install करले.



    आपको Cryptocurrency का यह Process Complete करना होगा है.:Step by step.


    Step 1.आपको सबसे पहले Aadhar Card और Pan Card सहित सारे Document Complete करके सभी को जमा कराने चाहिए.

    Step 2. फिर उन document को KYC की प्रकिया पूरी तरह से पूरी करनी होगी.

    Step 3. आपको Cryptocurrency Exchange मे Cryptocurrency खरीदने का Order देना होगा.

    Step 4. Order देना के बाद आप Instruction के according आप आपने AMOUNT को BANK Account से Cryptocurrency मे Transfer कर सकते है.

    Step 5. Cryptocurrency मे आप अलग अलग Transaction Mode इस्तेमाल कर सकते है जैसे की NEFT, RTGS, Credit Card, Debit card etc.

    Step 6. आपको instruction के अनुसार आपको Crypto exchange द्वारा दिये गए cryptocurrency Wallet मे Store Cryptocurrency को Secure करने है.

    Step 7. यहा पर आपको ध्यान देनी वाली बात है की आपको Crypto-Currency आपको एक Cryptocurrency Wallet ID Provide करवाता है, जिस से उसके "मालिक/Owner" का नाम नहीं होता है, Wallet Id से ही LOGIN किया है जाता है.

    Step 8. आपको Crypto-wallet ID का password ऐसा set करना है जो की आपको आसानी से याद हो जाए, क्यूकी यदि आप Password भूल गए तो आपके सारे bitcoins Temporary lock हो जाएंगे.

    Bitcoins कहां से खरीदें ?:Step by step

    Bitcoins को खरीदे के लिए आपको instruction follow करें.

    Steps 1. आप इन cryptocurrency के लिए, कोई भी जैसे Coinbase, Zebpay आदि जैसे Digital Platform का इस्तेमाल कर सकते है.

    Step 2.यह सारे Digital Platform को मौजूदा Bazaar के मूल्य पर आपको Bitcoin खरीदने की अनुमति देता है, कोई भी इन Digital platform पर आप International Credit card से transactions करने की अनुमति देता है. 

    Step 3.आप यह सभी apps को download/Install करके अपने Mobile या IOS मे आसानी इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही अपने Bank Account अपने डिवाइस से LINK करके लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

    Step 4.इस पॉइंट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे की आपको Bitcoin मे trading शुरू करने से पहले आपको आपके Document की KYC करना आवश्य है Indian Country के मुताबिक आपके पास PAN CARD होना ही चाहिए, बिना PAN CARD के आप Bitcoin मे Bitcoin नहीं कार सकते है.

    Step 5.इसके साथ ही आपको किसी भी लेनदेन को शुरू करने से पहले Bitcoin के लिए आवश्यक Instruction के बारे में भी सीखना चाहिए।


    Bitcoin को कैसे Store करें?


    बितकोइन को स्टोर करने के लिए आको Blockchain Wallet का इस्तेमाल करना होता है, जहा पर आपका Bitcoins को आसानी से Store किया गया, crypto की लेनदेन आपके Blockchain Wallet मे से ही होगी. Blockchain wallet भी आपके Bank account की तरह ही काम करता है जहा से सभी लेनदेन ओर Transactions Record होते रहते है.   

    Thank You